देहरादून- 7- जून – कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेलाकुई पर लेबर चौक के पास वाहन दुर्घटना में एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई,
सूचना मिलने पर थाना सेलाकुई से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक श्रवण सिंह पुत्र बलराम सिंह, जो सेलाकुई स्थित एम0जी0 साहनी कंपनी में काम करता था ।
रात में कंपनी से छुट्टी के बाद घर जाते समय लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई, गंभीर चोटों के कारण मोटरसाइकिल चालक श्रवण सिंह पुत्र बलराम सिंह की मृत्यु हो गई।
मृतक का शव मोर्चरी विकास नगर में रखवाया गया। मृतक का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई तथा उक्त प्रकरण में थाना सेलाकुई पर मृतक के पुत्र रितेश सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर मुoअoसंo – 61/2025 धारा 281/105/324(4) बीएनएस के तहत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत।
अज्ञात वाहन चालक की तलाश में थाना सेलाकुई में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर करते हुए आसपास आने जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया।
तथा सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त वाहन एवं संदिग्ध के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए आज घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त इस्तुखार उम्र 35 वर्ष पुत्र सफ्फक्त अली को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा घटना से प्रयुक्त वाहन संख्या UK07CB-3914 को सीज किया गया।