रुद्रप्रयाग- डीसीआर रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि घोलतीर के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट रतूड़ा से एस आई आशीष डिमरी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए खाई में गिरे व्यक्ति, संतोष उम्र 32 वर्ष, ग्राम चिनका को नदी से घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से घायल युवक संतोष को रोड हेड तक पहुंचाया गया जिसके उपरांत एम्बुलेंस द्वारा घायल को अस्पताल भिजवाया गया।