देहरादून – 38 में राष्ट्रीय खेल में तीरंदाजी प्रतियोगिता में ओलंपिक खेल चुकी झारखंड की तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने टाई ब्रेकर में महाराष्ट्र की गाथा अहन्द्राव खडके को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
अब उनका मुकाबला बिहार की निवेदिता तीरंदाज अंशिका कुमारी के साथ होगा। बिहार की तीरंदाज खिलाड़ी अंशिका कुमारी भी आत्मविश्वास से भरी हुई है।
पंचूरवार्ता से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह अपने फाइनल मुकाबले की पूरी जोर-जोर से तैयारी में जुट गई है।
जब पंचूरवार्ता ने अंशिका से पूछा कि एक तरफ ओलंपिक खेल चुकी दीपिका से उनका फाइनल मुक़ाबला होना है तब चेहरे पर मुस्कान लिए अंशिका ने कहा कि उन्हें भी पता है।
कि उनका मुकाबला किसी छोटे-मोटे खिलाड़ी से नहीं बल्कि ओलंपियन गेम्स खेल चुकी दीपिका कुमारी के साथ होना है इसीलिए वह अपनी मानसिक स्थिति को दृढ़ करते हुए अपने फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुट गई है।