देहरादून – वाजिद पुत्र इकबाल नि० C-3 ओगल भट्टा, थाना क्लेमेंटाउन ने थाना क्लेमेंटाउन में आकर सूचना दी कि उनकी 04 वर्षीय पुत्री मुस्कान घर से पास की दुकान से सामान लेने गयी थी,
जो सामान लेकर वापस घर नहीं लौटी, जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु बच्ची के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाय़ी। सूचना पर गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को सूचना प्रसारित की गयी।
नाबालिक बालिका के अचानक गुम होने तथा मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन द्वारा गुमशुदा बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना की गई।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के पास से सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।