देहरादून – एक देश एक चुनाव को लेकर अध्ययन करने वाली समिति ने महाराष्ट्र और उत्तराखंड के राजनैतिक और आम लोगों से सुझाव लेकर अध्ययन करना शुरू कर दिया है।
पिछले दो दिनों से समिति के अध्यक्ष लोकसभा सांसद पीपी चौधरी ने विशिष्ट के लोगों के साथ मंथन करने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहाकि उत्तराखंड के जिन लोगों से समिति ने बात की है उन सभी ने एक देश एक चुनाव पर सकारात्मक सोच दिखाई है।
उन्होंने कहा कि देश में एक बड़े बदलाव की तरफ केंद्र सरकार ने जो कदम बढ़ाया है इसका जिम्मा उन्हें सौंपा गया है जिसके लिए देश के सभी राज्यों में जाकर लोगों से मिलकर उनके साथ बातचीत का अभियान शुरू कर दिया गया है।
और राज्य सरकार व बैंकों के साथ कई संस्थाओं को भी एक देश एक चुनाव को लेकर 6 महीने में रिपोर्ट समिति को भेजने के लिए कहा गया है जिसके बाद उसे रिपोर्ट के आधार पर समिति विश्लेषण करेंगी ।
और अपनी अंतिम राय रखेगी वहीं उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव के होने से देश की इकोनॉमी मजबूत होगी और करीब 5 लाख करोड़ का खर्च बचेगा।
पीपी चौधरी ने कहा कि उनकी मुलाकात आज जागर सम्राट और पद्मश्री प्रीतम भरतवाण व कृषि के क्षेत्र में पदमश्री प्राप्त प्रेम लाल शर्मा वही उत्तरप्रदेश से सपा सांसद छोटेलाल व उत्तराखंड ओलंपिक संघ के जॉइंट सेक्रेटरी गुरु चरण सिंह वह अन्य विशिष्ट लोगों के साथ चर्चा की गई।
तथा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जिन भी प्रबुद्धजनों से अब तक बातचीत की गई है उनके लिए राष्ट्र सबसे पहले है इसीलिए उन्होंने एक देश एक चुनाव को सही बताया है।