Transfers:- वन विभाग में बड़ी खबर पांच आईएफएस अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून – वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कक्ष में वनाग्नि प्रबन्धन व नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक ली गयी।

बैठक के कुछ घंटों के उपरांत यकायक वन महकमें में पांच आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।

आईएफएस कपिल लाल को योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी।कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी हटाया गया।

आईएफएस एस पी सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली।

तबादले में आईएफएस निशांत वर्मा से महत्वपूर्ण रहें योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटा लिया गया है।

हॉफ कार्यालय से सम्बद्ध आईएफएस सुशांत पटनायक को परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद पर तैनाती।

ये भी पढ़ें:   Relief Fund:- भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक करोड़ रुपये का चेक

आईएफएस सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा बनाये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *