रुद्रप्रयाग 11 जून । मंगलवार की रात जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि लिनचोली के पास नदी के पार पांच व्यक्ति फंसे हुए हैं।
इस सूचना पर पोस्ट लिनचोली से उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल आवश्यक बचाव उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम को पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कुल 06 लोग, जो अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, श्री केदारनाथ जी के दर्शन के पश्चात शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे।
इस दौरान रामबाड़ा क्षेत्र के निकट नदी पार करते समय उनमें से एक युवक राहुल जिसकी उम्र-22 वर्ष है वह तेज बहाव में बह गया।
वहीं डीडीआरएफ टीम को भी यह सूचना प्राप्त होते ही डीडीआरएफ भीमबली टीम ने युवक की खोजबीन की किंतु अत्यधिक अंधेरा व तेज बहाव के कारण युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
शेष 05 लोग नदी पार नहीं कर सके और वहीं फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर डीडीआरएफ के साथ मिलकर अत्यधिक अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते,
नदी के तेज बहाव के कारण वैकल्पिक मार्ग गरुड़चट्टी की ओर से दुर्गम रास्तों से होते हुए उन युवकों तक पहुंच बनाई।
पांचों युवकों में विष्णु चौधरी पुत्र लोकेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष,कुनाल पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, शिभव पुत्र श्रीकांत शर्मा उम्र 21 वर्ष, महेश चौधरी पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष,शिभव कुमार पुत्र दिनेश पालीवाल उम्र 20 वर्ष
ये सभी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से आए थे को टीम द्वारा सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा पुलिस चौकी लिनचोली को सुपुर्द किया गया।