Announcement:- पुलिसकर्मी के पौष्टिक आहार भत्ते में सौ रुपए की वृद्धि -सीएम

देहरादून-पुलिस लाईन देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही उत्तराखंड पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को अंगवस्त्र भेट कर उन्हें सम्मानित भी किया । इस दौरान सीएम ने पुलिस कर्मियों के लिए कई घोषणाएं भी की। इसके तहत पुलिस कर्मियों की आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्त वर्ष में 100 करोड़ की धनराशि आवंटित की जाएगी।

दूसरा उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पौष्टिक आहार भत्ते में सौ रुपए की वृद्धि की जाएगी। उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षकों और सहायक निरीक्षकों की वर्दी भत्तों में भी तीन हजार पांच सौ रुपए की वृद्धि की जाएगी,

ये भी पढ़ें:   Scripture festival :- हर की पौड़ी पर गूंजा वेदों का मंगल स्वर अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव

साथ ही नौ हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों का उच्च भत्ता दो सौ रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर तीन सौ रुपए प्रतिदिन किया जाएगा।

आपको बता दे कि 21 अक्टूबर 1959  को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख की 16 हजार फुट ऊंचे बर्फीले दुर्गम क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के अतिक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. इन्हीं, वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में हर साल 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *