Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ा
देहरादून – कोतवाली कैंट में पीड़िता प्रिया थापा निवासी कौलागढ़ ने थाना कैंट में एक लिखित तहरीर दी गई कि 07 मार्च को सुमित बेदी नाम के एक व्यक्ति ने उनकी बहन के घर पर आकर उन्हें तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। तथा तमंचे से फायर कर उसका वीडियो बनाकर उन्हें…