रुद्रपुर – एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि एक सूचनाकर्ता ने एसएसपी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूचना दी गई कि इस प्रकार का रैकेट रुद्रपुर में सक्रिय है।
प्रायः देखने में आता है की जनता लोकलाज के भय से इस प्रकार की शिकायतों से दूर रहती है। उस व्यक्ति ने एसएसपी ऊधमसिंहनगर पर भरोसा करते हुए आप बीती घटना को साझा किया।
जिसमें जांच के उपरान्त प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी और एक अन्य अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त गिरोह द्वारा गैर कानूनी रुप से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिये भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है।
और ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती है । जांच में यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि दर्जन से ज्यादा लोगों को हनी ट्रेप का शिकार बनाया है जो धीरे धीरे पुलिस के सामने आने का साहस जुटा पा रहे है ।
दिनांक 21 अक्टूबर 24 को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मानपुर रोड थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह रिटायर्ड टीचर है।
और उसे एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला ने अपने कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोक पर उससे कपड़े उतारने को मजबूर किया।
इसी दौरान दो व्यक्ति एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया।
तथा उसे बंधक बनाकर उसे ATM ले जाकर 3,65000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने व मोबाइल फोन छीन लेने जिस कारण शिकायतकर्ता मानसिक आघात पहुंचने व उस कारण उसे अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज व आपरेशन से गुजरने के संबंध में दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर के सुपुर्द की गई।
जांच में प्रथम दृष्टिया सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता सतनाम सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा FIR नंबर 569/2024 धारा 115(2) 127(2) 308(2) 351(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस एवं कोतवाली रुद्रपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अभियोग के मुख्य अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा पत्नी रामवीर निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी,
एवं अभियुक्त अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रमपुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को आज दिनांक 16/11/2024 को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है।